*सरकार हमारी आई तो करेंगे आधुनिकतम सांस्कृतिक भवन का निर्माण – उमेश*
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) :- चक्रधर समारोह का तीन दिवसीय आयोजन ऑडोटोरियम में किए जाने के निर्णय को रायगढ़ की कला संस्कृति को बचाए जाने का कदम निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा चक्रधर समारोह का आयोजन स्थगित किए जाने के मामले में भाजपा द्वारा जनता के सहयोग किए जाने की सार्वजनिक घोषणा किए जाने की वजह से अंततः प्रशासन को झुकना पड़ा। रायगढ़ में कला विरासत की संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए तीन दिन के लिए सही लेकिन यह आयोजन आवश्यक था।बतौर विपक्ष भाजपा ने राजा चक्रधर की स्मृति में आयोजित चक्रधर समारोह को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया था तीन दिन के लिए ही सही लेकिन आयोजन की अनुमति दी गई। दस दिन के वृहद सरकारी कार्यक्रम को महज तीन दिनों में समेट देना शासन की खानापूर्ति को दर्शाता है। उमेश अग्रवाल ने आयोजन को सहमति को जनता की जीत बताया। रायगढ़ के नागरिक इस तीन दिवसीय के आयोजन को लेकर ही संतुष्ट हो सकते है लेकिन भाजपा के दबाव और व्यापक जनमत चक्रधर समारोह होने के पक्ष में होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा दस दिन की विराट कार्यक्रम को तीन दिन में समेट कर रामलीला मैदान छोड़ छोटे से नगर निगम ऑडोटोरियम में किया जाना समझ से परे है। जिला प्रशासन इतनी भीड़ को छोटे से जगह में कैसे समेट पाएगी और बड़े कलाकारों का व्यवस्था कैसे कर पायेगी ?अगर बड़े कलाकारों को नही बुलाया जाता है तो कही ना कही चक्रधर समारोह की चमक फीकी पड़ जाएगी । जिला प्रशासन षड्यंत्र साजिश के तहत किसी तरह चक्रधर समारोह को समाप्त तो नही करना चाहता है ।भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा यह आयोजन वृहद रूप में रामलीला मैदान में होता है।निगम द्वारा निर्मित ऑडोटोरियम को छोटा बताते हुए राम महोत्सव एवम चक्रधर समारोह के आयोजन हेतु एक वृहद ऑडोटोरियम बनाए जाने की मांग रखी। कांग्रेस यह काम साढ़े 4 सालो में नही कर पाई। भाजपा ने इस बात का आश्वासन दिया कि भाजपा की सत्ता आते ही कला संस्कृति को सहेजने के लिए एक विशाल सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण कराया जायेगा। जिसके सुगमता पूर्वक चक्रधर समारोह एवम रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा सके। आचार संहिता लगने के पहले कांग्रेस बड़े भवन की मांग पूरी कर जन भावना का सम्मान करे।रामलीला मैदान में वृहद आयोजन करने की बजाय नगर निगम के छोटे से ऑडोटोरियम में चक्रधर समारोह करवाना प्रशासन की बदनीयती को उजागर करता है। चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर अभी भी प्रशासन की नियत पूरी तरह से साफ नही है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर