कोर कमेटी के बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर, 15 सितम्बर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने पूरे देश एवं राज्य तथा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेज गति से विस्तार को देखते हुए बस्तर जिले में इसके नियंत्रण तथा इसके कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेज गति से बढ़ रहा है उसे देखते हुए हमे अत्यंत सतर्क रहने तथा जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री बंसल आज 15 सितम्बर को महारानी अस्पताल जगदलपुर में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताषय के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री रेना जमील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए वर्तमान समय कोरोना वायरस के विस्तार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे में हम सभी को पूरे समय मुस्तैद रहकर इसके रोकथाम के लिए प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को इस कार्य को लीड लेकर अपने-अपने अनु विभाग स्तर पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके कारण उत्पन्न किसी प्रकार की स्थिति से निपटने हेतु हमारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अलावा अनुभाग स्तर पर अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ग्राम स्तरीय समिति को सक्रिय एवं प्रषिक्षत करने तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के अलावा पाम्पलेट्स आदि का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं महारानी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो जाने पर उनके शव को सुरक्षित रखने हेतु शीघ्र फ्रिजर खरीदने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं।
श्री बंसल ने कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के इलाज हेतु रिटायर्ड डाॅक्टरों एवं प्राइवेट प्रेक्टिषनरों की सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आम लोगों को जागरूक करने हेतु यूवोदय वाॅलिंटियरों तैनातगी करने तथा मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से साफ-सुथरे मास्क उपलब्ध करवाने तथा बिना मास्क पहनकर दुकानों में आने वालों लोगों को निर्धारित दर पर मास्क की खरीदी करवाने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने सहायक खाद्य अधिकारी को वाजिब दर पर ही लोगों को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा इसकी काला बाजारी की रोकथाम की पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सब्जी मार्कंेट एवं किराना दुकानों की नियमित रूप से जांच करने को कहा। इस कार्य में क्वालिटी इंस्पेक्टर तथा फुड एवं ड्रग इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए।