महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीता पटेल के नेतृत्व में किया गया पुतला दहन
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुन्द – केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में और बढ़ती महंगाई तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में महिला कांग्रेस ने आज मोर्चा खोल दिया और केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया । सरायपाली में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण सीता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया। हम आपको बता दें कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ने तथा पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से आम जनता त्रस्त है जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महिला कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसी क्रम में महासमुंद जिला महिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सीता पटेल के नेतृत्व में सरायपाली में महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और बढ़ी हुई महंगाई तथा रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की इस दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया तथा महंगाई रोकने में नाकाम बताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के चलते लोगों के घरों में अब चूल्हा जलना भी बंद हो चुका है रसोई गैस की कीमत इतनी बढ़ गई है कि लोग अब रसोई गैस से खाना बनाना काफी महंगा साबित हो रहा है मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है महिलाओं ने धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सीता पटेल सरोजिनी पाणिग्रही रेखा श्रीवास पार्वती सिदार उषा कर कांति कर्क रेखा पूरी आरती अन्नपूर्णा विशाल , नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल दीपक शर्मा बबलू चौहान गोपाल अग्रवाल शुरू पानी ग्राही सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और महिला कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज