राजनांदगांव (वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा रेल स्टेशन, यात्रि गाड़ियों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया।

दिनांक 26.08.2023 को श्री दीपचंद्र आर्य, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द पु म रेल्वे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन मे व्यापक अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान नागपुर मंडल में शुरू किया है । जिसका उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियो को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ना ले जाने संबंधी समझाइश दी जा रही है। साथ ही स्टेशनों पर प्रतिबंधित सामानों को गाड़ी में ना ले जाने के सम्बन्ध में उद्घोषणाएं की जा रही है। श्री दीपचंद्र आर्य, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द पु म रेल्वे, नागपुर ने "यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यह अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान एक सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम सभी यात्रियों को इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं " जागरूकता अभियान चलाकर यात्रीयो में आग की घटनाओं के जोखिम को कम करना और यह सुनिश्चित करना है कि हर यात्रा सुरक्षित हो।