एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप का आयोजन
एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा फुटबाल चैंपियनशिप/ टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप दिनांक 15.08.2023 से सिपेट (CIPET), कोरबा में आयोजन किया जा रहा है।
इस फुटबाल के खेल कूद में तीन श्रेणियाँ है- सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू है- टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप।
वर्तमान में 30-35 खिलाड़ियों को 21 दिन का कोचिंग कैंप प्रधान किया जा रहा है। इस कोचिंग कैंप के बाद वह राष्ट्रिय लेवेल पर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करेंगे। वह छत्तीसगढ़ राष्ट्र स्टेट फूटबाल टीम में शामिल होंगे।
यह 30-35 लड़कियाँ अंतर-ज़िला टूर्नामेंट के विजेता है। टूर्नामेंट में 5-6 टीमों ने भाग लिया जोकि 5 दिन तक चला।
एनटीपीसी कोरबा सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु भरसक मेहनत करने का सुझाव दिया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.06चौकसे ग्रुप आफ कालेज मे आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया
- छत्तीसगढ़2024.12.06*खुड़िया मल्टी-विलेज योजना से 206 गांवों को मिलेगा पेयजल* *290 करोड़ रुपए से अधिक की योजना से 60 हजार परिवार होंगे लाभान्वित*
- Uncategorized2024.12.06दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम पर सेमिनार का आयोजन*
- Uncategorized2024.12.06अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध आधी रात में राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई* *बेलगहना में 11 हाइवा व 4 ट्रैक्टर रेत उठाते धरे गए*