बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल पत्रोपाधि अभियंता संघ का चुनाव 24/9/2023 को बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री एस के राय एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री नीलकंठ चंद्राकर के द्वारा दोपहर 12 बजे निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सबसे पहले संघ के अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशी इं. भारत भूषण जायसवाल एवं इं. महेश्वर टण्डन के द्वारा नामांकन दाखिल किया साथ ही महासचिव पद के लिये भी दो प्रत्याशी इं. समीर पाण्डेय और इं. श्रीकांत बड़गैया ने अपना नामांकन दाखिल किया। जाँच उपरान्त सभी प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया। तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मतदान मे भाग लेने के लिए जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर एवं रायगढ़ रीजन जेनरेशन कम्पनी के कोरबा वेस्ट, कोरबा ईस्ट, मड़वा, डीएसपीएम, तथा ट्रांसमिशन कंपनी के 488 इंजीनियरों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 488 मत पड़े जिसमें से इं. भारत भूषण जायसवाल को कुल 332 मत तथा इं. महेश्वर टण्डन को कुल 154 मत मिला एवं 2 मत अवैध घोषित किया गया। इस प्रकार इं. भारत भूषण जायसवाल अध्यक्ष पद के लिए 178 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए। इसी प्रकार महासचिव पद के लिए कुल 488 मत डाले गये जिसमे से इं. समीर पाण्डेय को कुल 246 मत तथा इं. श्रीकांत बड़गिया को कुल 240 मत मिले एवं 2 मत अवैध घोषित किए गए। इस प्रकार श्री समीर पाण्डेय महासचिव पद के लिए 6 मतो के अंतर से विजयी घोषित हुए। मतगणना पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मतदान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। निर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि संघ मे केवल दो पद अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए निर्वाचन किया जाता है एवं शेष पदों पर अध्यक्ष एवं महासचिव के द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का मनोनयन किया जाता है। सभी सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होता हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि प्रदेश में डिप्लोमा पॉवर इंजीनियर का एक मात्र संगठन है जो संघ के सदस्यों के हित के लिए कार्य करता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.23उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को* *नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे


