रेल यात्री परिसर सर्कुलेटिंग एरिया मे रेल सुरक्षा बल की टीम ने शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा

रायपुर। वायरलेस न्यूज। ऑपरेशन सतर्क – के तहत स्थानीय पुलिस की मदद से रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने अग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है । रायपुर सीआईबी डिटेक्टिव विंग प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25&26-09-23 को सीआईबी डिटेक्टिव विंग रेसुब टीम रायपुर के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस थाना गंज से समन्वय कर लगातार अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर के साथ सयुक्त कार्यवाही के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर सर्कुलेटिंग एरिया राजपूताना होटल के पास एक व्यक्ति नाम- विनोद कुमार यादव पिता पुनीत राम उम्र 26 साल निवासी बमनीह थाना पलारी जिला बलौदा बाजार (छ.ग) को अंग्रेजी शराब मात्रा कुल 09 लीटर कीमत रु 5500@& के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध अप क्रम 327@23 धारा 34बी आबकारी एक्ट दिनांक 26-09-23 का मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।