यात्री सामानों के साथ छेड़छाड़ करते एक व्यक्ति की गिरफ्तारी


गोंदिया । वायरलेस न्यूज । ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक युवक को यात्रियों के समान को छेड़छाड़ करते मण्डल टास्क टीम और बल की विशेष टीम ने रंगे हाथ पकड़ा और जी आर पी के हवाले कर दिया।। गोंदिया रेल सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26-09-23 को मंडल टास्क टीम एवं अनुरक्षण दल द्वारा रेलवे स्टेशन मे गाड़ी क्रमांक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को यात्री सामानों के साथ छेड़छाड़ करते संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर पकड़ा गया । पूछताछ पर नाम- पवन वैश्य पिता दिनेश वैद्य उम्र 19 वर्ष निवासी-सरकंडा नूतन चौक थाना-सरकंडा जिला- बिलासपुर (छत्तीसगढ़) बताया । शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया में उचित कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध 15@23 कलम 109 सीआरपीसी का मामला दर्ज किया गया।