जिला समन्वयक
डॉ. विवेक हुए सम्मानित
बिलासपुर/(वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का दो दिवसीय सातवां प्रांतीय सम्मेलन रायपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बिलासपुर जिला समन्वयक डॉ. विवेक तिवारी का सक्रिय समन्वयक के रूप में आयोग की ओर से डॉ.विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग तथा आयोग के वर्तमान सचिव डॉ.अनिल भतपहरी द्वारा राजकीय गमछा पहनाकर स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.शिवकुमार डहरिया, माननीय नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, डॉ. केशरीलाल वर्मा कुलपति छत्रपति शिवाजी विवि महाराष्ट्र तथा अन्य अतिथियों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी डॉ.शिवकुमार डहरिया ने सम्मेलन हेतु सचिव डॉ.अनिल भतपहरी और सभी साहित्यकारों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। स्वागत भाषण में आयोग के सचिव ने आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया। इस सम्मेलन में पूरे राज्य भर से 500 कवि,साहित्यकार तथा विद्वानों ने हिस्सा लिया साथ ही 15 साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। आयोग द्वारा निर्धारित विषयाधारित आठ विभिन्न सत्रों में अतिथि विद्वानों ने अपने विषयों पर चर्चा गोष्ठी की। अंतिम सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पधारे सभी कवियों ने अपनी छत्तीसगढ़ी रचनाओं का पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रांतीय सम्मेलन में बिलासपुर जिले से डॉ. राघवेन्द्र कुमार दुबे, डॉ. अरुण कुमार यदु, डॉ. विनोद कुमार वर्मा, डॉ.अंजनी तिवारी, शीतल प्रसाद पाटनवार,रामनिहोरा राजपूत, मनोहरदास मानिकपुरी, राजेश मानस,रामरतन श्रीवास, श्रीमती वसंती वर्मा, डॉ. सुनीता मिश्रा, श्रीमती सुषमा पाठक, श्रीमती धनेश्वरी सोनी, दीनदयाल यादव लखराम, अजय शर्मा धमनी, दिनेश पाण्डेय, शुकदेव कश्यप रतनपुर, गयाप्रसाद साहू कोटा, शरद यादव सीपत, अशोक कोरे गुड़ी ने सम्मिलित होकर विभिन्न सत्रों और कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर