बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री धरम लाल कौशिक अन्नपूर्णा कालोनी गणेश नगर वार्ड संख्या 44 में डा अरूण पटनायक के निवास पहुंचे जहां नवरात्रि विशेष भजन का आयोजन किया गया था ।

भजन कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही, जो देर तक चलता रहा। कार्यक्रम में धरम लाल कौशिक ने सम्बोधित कर मेरे प्रयास से इस क्षेत्र का जो लोगों के हित में कार्य किए उस पर प्रकाश डाला साथ ही फिर से एक बार चुनाव में पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है जिस पर आप सभी का आशिर्वाद लेने यहां उपस्थित हुआ हूं।

इस भजन कार्यक्रम में एस एन स्वामी सी एम डी ECIS ग्रुप ऑफ कंपनीज इंडिया एंड एब्राड, श्री सुरेंद्र गुंबर समाजसेवी, डा जी एस पटनायक चेयरमेन सेंट जेवियर्स चैन आफ, श्री स्कूल, अन्नाजी राव अतिरिक्त रजिस्ट्रार छत्तीसगढ हाईकोर्ट, डा टी रामाराव कुलपति अंजनी विश्व विद्यालय, डा अभिराम शर्मा समाजसेवी,श्री अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन छत्तीसगढ, श्री आर वी स्वामी अध्यक्ष राम मंदिर, श्री साई गोपाल अध्यक्ष विप्र समाज , रिटा.श्री ए वी एस नेहरू डिप्टी CPO बिलासपुर रेलवे जोन, श्री बी के राजू डिस्ट्रिक साथिया साई सेवा संस्थान, श्री बलराम देवांगन समिति समन्वक, सौरभ पाण्डेय, श्री सुशील महोबिया, श्रीमती अंजना राव, श्रीमती विजयलक्ष्मी, डा शकुंतला जितपुरे,दीपमाला झा, ए ए.यशोदा, श्रीमती शर्मीला मिश्रा, श्रीमती बी पदमा, श्रीमति संध्या सहित बृहद पैमाने पर साईं भक्त उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


