एनटीपीसी लारा माना रहा है “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023”
एनटीपीसी लारा में दिनांक 30 अक्तूबर से 5 नवम्बर 2023 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023” मनाया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों, उनके परिजन, सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों, विद्यार्थी तथा आम लोगों को सतर्कता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा हा है। कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01 नवम्बर 2023 को सतर्कता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री. सुरेशा चौवे, अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक, रायगढ़ ने योगदान कर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए विशेष महिला केंद्रिक कदम की वारें में जानकारी दी गई। साथ ही रायगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल माध्यम से महिलाओं के खिलाफ अपराध का जानकारी देने एवं महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए विभिन्न माध्यम की जानकारी दी। साथ ही श्री पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा एनटीपीसी में सतर्कता विभाग द्वारा भ्रष्टाचार उन्नमुलन के लिए किए जा रहे उद्यम की जानकारी दी एवं सार्वजनिक हित प्रकटी करण और सूचना प्रदाता संकल्प (PIDPI) के वारे में जानकारी दी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्तूबर को मैत्री नगर परिशर में आयोजित किया गया है। इसमे राष्ट्रीय एकता के नायक श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गई एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह एनटीपीसी लारा में 30 अक्तूबर से 5 नवम्बर 2023 तक आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत एकता दिवस, कई प्रतियोगीता, गोष्टी , कविता पाठ, चित्रकला, संविदाकार वैठक, क्विज जैसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह का शुभारंभ 30 अक्तूबर को श्री एस एन जाट, शाखा प्रमुख, भ्रष्टाचार विरोधी शाखा, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, छत्तीसगढ़, रायपुर की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। श्री जाट एवं श्री दिवाकर कौशिक ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण कराया गया। श्री जाट ने इस वर्ष की सतर्कता सप्ताह की थीम “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” पर कर्मचारियों को सम्बोधन किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप