ओपी की एतिहासिक जीत पर जलाराम नमकीन द्वारा मुफ्त पोहा वितरण

रायगढ़ :- भाजपा विधायक ओपी चौधरी के विधायक बनने पर शहर की मशहूर जलाराम नमकीन प्रतिष्ठान द्वारा आज निःशुल्क पोहा वितरण किया गया। जलाराम नमकीन के संचालक शैलेश चावड़ा ने ओपी चौधरी की भव्य जीत को रायगढ़ वासियों के उम्मीद की जीत बताया। शैलेश ने बताया कि चुनाव के पहले हर दिन वे पोहा वितरण के साथ साथ ओपी के पक्ष में प्रचार भी करते थे इस दौरान आम जनता ओपी की दावेदारी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आई। शैलेश को ऐसे ही परिणाम की उम्मीद थी इसलिए उन्होंने उनकी जीत की खुशी में आज शहर वासियों को निःशुल्क पोहा के साथ रसगुल्ले खिलाया। आज सुबह से उन्हे लाजवाब पोहे के लिए भीड़ लगी रही।