रायपुर।(वायरलेस न्यूज) बीजेपी दफ्तर में अरुण साव और ओम माथुर मौजूद है। कुछ देर में विधायक दल की बैठक शुरू होगी। शाम तक नए मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़वासियों का इंतजार खत्म होगा। प्रदेशवासियों को आज उनके नए मुखिया का नाम पता हो जाएगा।
बता दें कि बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानद सोनवाल, दुष्यंत कुमार गौतम राजधानी रायपुर पहूंच गए हैं। इन पर्यवेक्षकों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इन विधायक दल की बैठक का समय 12 बजे का बताया जा रहा है। और 2बजे भोजन पश्चात अंतिम निर्णय लिया जायेगा।