बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सामाजिक जागरूकता के चलते शादियों में दहेज की मांग जरूर घटते जा रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है लड़के वाले शादी के 6 माह बाद से दहेज लोभी अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं आए दिन दहेज को लेकर बिलासपुर महिला थाना में दहेज प्रताड़ना के केश बहुत तेजी से बढ़ रही है , बिलासपुर महिला थाना से आप गुजरेंगे तो एकाएक भीड़ को देख सोच में पड़ जायेंगे की थाने में इतनी भीड़ किसलिए !
बिलासपुर कुडुदंड निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी की सुपुत्री का विवाह साल भर पहले उड़ीसा बालेश्वर निवासी इंडियन नेवी के रिटायर्ड अधिकारी अशोक कुमार पति के सुपुत्र अमृत कुमार पति का विवाह हुआ था, और शादी के कुछ ही दिनों के भीतर लड़की से दहेज लोभी परिवार दहेजकी मांग करना प्रारंभ कर दिया , इसी बात पर रिटा. बैंक अधिकारी ने बिलासपुर महिला थाना में शिकायत लिखाई जिस पर दहेजलोभी ससुर अशोक कुमार पति, लड़का अमृत कुमार पति, सास श्रीमती सत्यवती पति को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार बताई जाती है कि बिलासपुर कुडुदंड निवासी रिटा. बैंक अधिकारी संजय मिश्रा की सुपुत्री का विवाह बीते दिसंबर में भूवनेश्र्र ओडिसा में बालेश्वर निवासी दहेजलोभी रिटा.नेवी अधिकारी अशोक कुमार पति के सुपुत्र अमृत कुमार पति जो दिल्ली गुड़गांव में आईटी कंपनी में नौकरी करता है अपने को ड्रोन साइंटिस्ट बता लड़की से शादी किया , दहेज लोभी पूरा परिवार लड़की को गुड़गांव में मकान खरीदने एक करोड़ रुपए की मांग करने लगा और सास ससुर और पति तीनों मिलकर लड़की को मारने का षडयंत्र रचने लगे तभी लड़की को इसकी जैसे ही भनक लगी दिल्ली से भाग बिलासपुर आ गई और पूरे घटना की विस्तृत जानकारी अपने पिता और मां को दी ,जिस पर लडकी के मां बाप दोनो ओडिसा गए और समझाने की कोशिश किए लेकिन वहां भी उनके साथ दूरव्यवहार किए,फिर दुबारा ससुर जो की मुम्बई में कार्यरत हैं वहां भी लड़की के परिवार वाले बात करने गए थे वहां भी सास सत्यवती और ससुर अशोक ने अच्छा व्यवहार नही किया तब जाकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करा बिलासपुर एस पी के चलते कार्यवाही की गई जबकि महिला थाना के लोग और काउंसलर लड़का अमृत कुमार के प्रभाव में आ उन्ही का पक्ष लेने लगे तभी लड़की के परिवार वाले बिलासपुर एस पी से मिलकर दबाव के चलते कार्यवाही किया तत्पश्चात तीनों की गिरफ़्तारी हुई है नही तो मामला रफा दफा करने के फिराक में लगे रहे।
लड़की ने पति अमृत पर नपुंसकता का भी आरोप लगाया है । साथ ही लड़की के एटीएम से लगातार दबाव पूर्वक पैसा भी निकाल लिया करता था।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप