आरपीएफ उसलापुर ने दो तस्कर को एक लाख साठ हजार के आठ किलो गांजा के साथ पकड़ा


बिलासपुर वायरलेस न्यूज नेटवर्क। उसलापुर रेल सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार दिनॉंक 25.12.2023 को उसलापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर मेन गेट के पास 02 संदिग्ध व्यक्तियों से 02 नग पिटठू बैग में प्रत्येक में 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉंजा
कुल 08 कि.ग्रा. बरामद करने में रेल सुरक्षा बल ने अहम कामयाबी हासिल की है।

कि आज दिनॉंक 25.12.2023 को उपनिरीक्षक एन.पी.मिश्रा, रेलवे सुरक्षा बल चौकी उसलापुर को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि उसलापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 में मेन गेट के पास 02 व्यक्ति उम्र करीबन 25 वर्ष जिसमें एक व्यक्ति के पास गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग तथा दूसरे व्यक्ति के पास ग्रे रंग का पिट्ठू बेैग है जिसमें उन्होंने मादक पदार्थ गॉंजा रखा हुआ है एवं कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन के इंतजार में बैठे है। उक्त सूचना को एन.पी.मिश्रा, उपनिरीक्षक रेसुब चौकी उसलापुर सूचना की तस्दीक हेतु गवाह तलबकर मुखबीर सूचना से अवगत कराया बाद मुखबीर सूचना पंचनामा एवं बिना वारण्ट तलाशी पंचनामा तैयार कर माल व आरोपीगण के अफरा तफरी होने की संभावना पर हमराह आरक्षक 0930203 दिलीप सिंह एवं तलबशुदा गवाहान को साथ लेकर मय विवेचना बॉक्स के साथ रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान उसलापुर प्लेटफार्म नंबर 01 पर मेन गेट के पास चेक करने पर बताए गए हुलिये के अनुसार 02 व्यक्ति दिखाई दिये जो वर्दीधारी स्टाफ को देखकर अपने पीठ पर पिट्ठू बैग (गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग एवं ग्रे रंग का पिट्ठू बैग) लटकाकर जाने लगे जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम और पता क्रमशः मनीष सिंह वल्द राम सिंह, उम्र-29 वर्ष, निवासी-ग्राम व पोस्ट पिथौराबाद, थाना-नागौद, जिला-सतना (म.प्र) एवं शुभकरण सिंह वल्द अयोध्या सिंह, उम्र-21 वर्ष, निवासी-ग्राम कुंदहरीखुर्द, पोस्ट बिहटा, थाना-उचेहरा, जिला-सतना (म.प्र) बताया। दोनों व्यक्तियों से उनके पीठ पर रखे पिट्ठू बैग में क्या है? पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे तब कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताये। अतः दोनों पिट्ठू बैगों को चेक करने पर उसके अंदर खाकी रंग के सेलो टेप से पैक किया हुआ क्रमशः 04-04 पैकेट मिला। जिसे फाड़कर देखने पर हरा-भूरा पुष्प बीज एवं नमीयुक्त वनस्पति मिला। जिसे रगड़कर एवं सूॅघकर देखने पर अनुभव के आधार पर गॉंजा होना पाए जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर संदेही मनीष सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा एवं संदेही शुभकरण सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा कुल वजन 08 किलाग्राम, कुल कीमत एक लाख साठ हजार (160000/-) रूपये को मौके पर दोनों पिटठू बैगों में रखकर मौके पर सीलबंद कर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर जप्तशुदा गॉंजा मय दोनों आरोपीगण के साथ वापस चौकी आकर जप्तशुदा गॉजा मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जी.आर.पी बिलासपुर को सुपुर्द करने पर उनके द्वारा अपराध क्रमांक 129/2023 अंतर्गत धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस एक्ट कायम किया गया है।