डिप्टी CM अरुण साव का कांग्रेस पर तंज : प्रभारी बदलने पर कहा- इससे कुछ नहीं होने वाला, सभी लोकसभा सीट पर जीत तय, जो कहा हैं वो करके दिखाएंगे
लोरमी। (वायरलेस न्यूज) प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी दौरे पर रहे. यहां उनके प्रथम लोरमी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोरमी के मुंगेली चौक के पास केले से तो वहीं तहसील चौक में लड्डू से अरुण साव को तौलते हुए बधाई दिए. साव यहां मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां अरुण साव ने विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में मौजूद आम लोगों को संबोधित किया.
बता दें कि, मुंगेली जिले के किसानों को आज वर्ष 2014-15 की बची करीब 150 करोड़ की बोनस राशि के साथ किसानों को धान बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसमें लोरमी तहसील अंतर्गत 2014-15 में 22,96,45,440 रुपये और 2015-16 में 25,19,98,800 रुपये का भुगतान किया गया.
इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति के बाद आज किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया है. इस बीच अरुण साव ने मोदी गारंटी का एक-एक वादा पूरा करने की बात कहते हुए कहा, जो कहे हैं, वो करके दिखाएंगे.
उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के बदलाव पर कहा कि, जिसको बदलना है बदल ले. कांग्रेस को इसका लाभ नहीं होने वाला है. आज मोदी विरोध के चक्कर में देश विरोध के लिए काम कर रही है. कांग्रेस आज और अप्रासंगिक होते जा रही है. कांग्रेस जनता से दूर हो गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी आपस में लड़ रहे हैं. भगदड़ मची है. प्रभारी बदलने से कुछ होने वाला नहीं है. इस बीच अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


