बृजराजनगर (वायरलेस न्यूज) ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ ब्रजराजनगर के किया एक टिकट दलाल को गिरफ्तार।

मुखबिर के सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से संजीवनी कॉम्प्लेक्स में स्थित रोहित मोबाइल नामक दुकान में पहुंच कर दुकान संचालक रंजन कुमार मेहर, उम्र 27 वर्ष,पुत्र रोहित मेहर से पूछताछ करने पर तथा उनका कंप्यूटर सिस्टम तथा मोबाइल चेक करने पर उनके द्वारा पर्सनल आईडी से रेलवे रिजर्वेशन टिकट बनाते पाया गया तथा अवैध रूप से ई रिजर्वेशन टिकट का व्यवसाय करना पाया गया आरोपी के कब्जे से दो नग फ्यूचर टिकट तथा नौ नग पास्ट टिकट का प्रिंट निकाल कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 2682.80रुपए के टिकट,दो स्मार्ट मोबाइल, एक कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू ,आदि जप्त कर आरोपी को धारा 143 रेलवे एक्ट के आरोप में गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल थाना ब्रजराजनगर लाया गया , एवम अपराध क्रमांक 1305/23 धारा 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया ।