बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) भाजपा छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव में हारी हुई बस्तर और कोरबा सीटों पर बहुत जल्द प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है? इस पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सहमति बन गई है। वैसे भी विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीट पर प्रत्याशी घोषित करने वाला फार्मूला कामयाब हो गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव ने भी वायरलेस न्यूज को बताया है कि प्रदेश के सभी 11सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया गया है।इस दिशा में प्रदेश में खामियां दूर करने की रणनीति पर काम भी किया जा रहा है।
विधान सभा चुनाव में 21 सीटों को चिन्हित कर पार्टी उस पर प्रत्याशी जल्दी घोषित कर काम करना प्रारम्भ किया गया था और 10 सीट जीतने में सफल रहा था।
विधान सभा चुनाव जीतने की सफल रणनीति पर ही लोकसभा चुनाव में भी शीघ्र प्रत्याशी घोषित कर दिए जायेंगे।
फिलहाल फरवरी तक छत्तीसगढ की चार सीट रायगढ़, कोरबा, बस्तर और जांजगीर में प्रत्याशी उतारे दिए जायेंगे?
विधान सभा चुनाव में जांजगीर लोकसभा के अंतर्गत सीटों में से एक भी विधान सभा सीट नही जीत पाई थी ठीक उसी तरह रायगढ़ में चार में से सिर्फ एक ही सीट भाजपा ने जीता है बाकी के तीन सीट हार गई है।
हालाकि कमोबेश यही स्थिति कांकेर और राजनांदगांव में भी ऐसा ही हुआ है। जबकि पार्टी के रणनीति कार यह मानते है की कोरबा और बस्तर में भाजपा को अच्छी सफलता मिली है।फिर भी इन सीटों पर जीत के लिए मेहनत की जरूरत है।
*लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सर्वे प्रारंभ क्रिया –
हाईकमान ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सर्वे भी प्रारंभ कर दिया है, और काम भी वही एजेंसी कर रही है जो विधान सभा के लिए दिया गया था। बेहतर प्रत्याशी के अलावा जितने वाली समीकरण और मुद्दों पर भी काम किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे टीम ने बिलासपुर की सीट के लिए प्रारंभिक तौर पर पांच नाम भी भेजा है, जिनमें डा ललित मखीजा, डा अरूण पटनायक,राहुल सर्राफ, सुरेंद्र गुंबर और बृजेंद्र शुक्ला का नाम है।