बनोरा के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से मिला 120 को लाभ

हर माह आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर से मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में रविवार को आयोजित नेत्र शिविर में 120 मरीजों को लाभ मिला। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में।आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 42 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ साथ 39 मरीज़ों के लिए चश्मा बनने हेतु भेजा गया है इन्हे आगामी नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा ।नेत्र शिविर के दौरान 53 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप निःशुल्क वितरित किया गया। 25 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले इन मरीजों को चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया । अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा के तत्वाधान में आगामी नेत्र शिविर 28 जनवरी रविवार को आयोजित होगा । ये मरीज बनोरा सकरबोगा, कोसमपाली, ,लोईग, डूमरपाली, झारगांव, कुकुर्दा,महापल्ली,कोतरलिया, सियारपाली, कोटरापाली सालेओंना , रायगढ़ विश्वनाथपाली,भोजपल्ली, कोतरलिया, बादीमाल,,विश्वनाथपाली,, बाघाडोला, देहरीडीपा, , कुमर, बादीमाल,एकताल,नेतनांगर,कोटमार, कोलाईबहाल,झारपालंग,नेतनांगर,भिखारिमाल,तिलगा,भगोरा,सरिया,सुकुलभटली,जामगांव(उड़ीसा),रायगढ़, से आए थे विदित जो की अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में शिक्षा चिकित्सा सेवा संबंधी मानसेवी गतिविधियां निरंतर संचालित की जाती है। आश्रम से प्रेरणा पाकर ही राजनीति धर्म समाज से जुड़े लोग मानव सेवा का कार्य विभिन्न क्षेत्रो में कर रहे है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries