बिलासपुर क्षेत्र की मेजबानी में विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यकः श्री ए.के.धर
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज 15 जनवरी 2024) – छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र द्वारा अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन बिलासपुर क्षेत्र की मेजबानी में हो रहा है। विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी के 10 रीजन की टीम हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में राजा रघुराज सिंह क्रिकेट मैदान और रेल्वे (सेक्रेसा) क्रिकेट मैदान बिलासपुर में हर रोज दो-दो मैच खेले जाएंगे।
पहले दिन बिलासपुर रीजन व मडवा क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच हुआ। इसमें मडवा की टीम ने 20 ओवर में 132 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुये बिलासपुर की टीम ने 133 रन बनाकर मडवा पर जीत दर्ज कर ली। दूसरे मैच में कोरबा पश्चिम की टीम ने 138 रन का लक्ष्य अम्बिकापुर की टीम को दिया जिसके जवाब में अम्बिकापुर की टीम 100 रन पर ही सिमट गई। तीसरे मैच में राजनांदगांव रीजन की टीम ने अच्छे रन रेट के साथ पारी की शुरूवात करते हुये कोरबा पूर्व की टीम को 137 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुये कोरबा पूर्व की टीम ने 138 रन बनाकर जीत दर्ज की। जबकि चौथे मैच में रायपुर सेंट्रल की टीम ने 20 ओवर में 141 रन का बडा लक्ष्य दिया जिसके जवाब में जगदलपुर की टीम 110 रन ही बना सकी।
मंगलवार को पहला मैच मडवा व राजनांदगांव के बीच होगा। दूसरा मैच जगदलपुर एवं कोरबा पश्चिम के बीच होगा। तीसरा मुकाबला रायपुर रीजन एवं अम्किापुर की टीम के बीच होगा। चौथी भिड़ंत बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच होगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में मुख्य अभियंता, बिलासपुर क्षेत्र श्री ए.के.धर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में खेल शामिल करना चाहिये। इस अवार पर मुख्य अभियंता (उपकेन्द्र) श्री के.के.भगत अधीक्षण अभियंता श्री जी.पी. सोनवानी, श्री सुरेश जांगड,े श्री एस.सी.पाठक, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.साहू, श्री एच.के.मंगेशकर, श्री मकेश्वर साय एवं मुकेश माथुर प्रकाशन अधिकारी समेत खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी