रायपुर (वायरलेस न्यूज) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मा. विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव जी के पिता स्व श्री कुमार लक्ष्मी नारायण सिंह देव जी के शोक सभा में उनके पैतृक निवास सुकमा में सम्मिलित हुए

रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा एवं शोक संतप्त परिवार के दुख की घड़ी में शामिल होकर श्री मिश्रा ने स्व कुमार लक्ष्मी नारायण सिंह देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मा रामप्रताप सिंग जी, निर्मल सिन्हा जी साथ में उपस्थित रहे।