करगी रोड कोटा (वायरलेस न्यूज,)75वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डी के पी विद्यालय प्रांगण में अयोजित किया गया।

प्रात 9:00 बजे उल्लास में वातावरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सवन्नी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छग), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक (अध्यक्ष नगर पंचायत),अतिविशिष्ट अतिथि

डॉक्टर ललित माखिजा (संभाग प्रभारी अयोध्या धाम श्री राम मंदिर दर्शन समिति) एवं विशिष्ट अतिथि श्री मोहित जायसवाल (जिला महामंत्री भाजपा), श्री लवकुश कश्यप (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य),श्री रामलाल साहू जी(किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य भाजपा),श्री वेंकट अग्रवाल

जी (जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा) के सानिध्य में संपन्न किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सवन्नी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करते हुए नागरिकों को बधाई देकर गणतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्री मोहित जायसवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत के अन्य योजनाओं को अवगत कराया अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ललित माखीजा ने राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बतलाते हुए बधाई देकर अयोध्या आने का निमंत्रण दिए नगर पंचायत के प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने नगर विकास के साथ शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया इस अवसर पर नगर में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर मानव विकास समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल (कदम फाउंडेशन) के श्री विश्वनाथ गुप्ता (हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन) के सूरज साहू (राइजिंग फिजिकल क्लब ट्रेनिंग) के श्री राजेश साहू मुक्तिधाम के संवारने पर श्री राम गोपाल अग्रवाल को समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुखसागर खुटे ने मंचासिन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया नगर के समस्त शालाओं की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नैनाभिराम मार्च पास्ट एवं रंगारंग मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया मार्च पास्ट में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल ,द्वितीय शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगीपारा ,तृतीय शासकीय प्राथमिक शाला गंज को प्राप्त हुआ पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम डी के पी विद्यालय स्काउट गाइड ,द्वितीय पूर्व माध्यमिक गंज कोटा ,तृतीय शारदा ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्तर में प्रथम डी के पी विद्यालय एनसीसी ,द्वितीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय सेजेस डी के पी अंग्रेजी माध्यम का स्थान रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल, द्वितीय शारदा ज्ञान मंदिर, तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगी पर पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला थाना, द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला गंज ,तृतीय स्थान भारतीय विद्यापीठ ने प्राप्त किया उच्चतर स्तर पर प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम डीकेपी, तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर ने प्राप्त किया इस अवसर पर प्राथमिक शाला गंज कोटा के सहायक शिक्षक श्री राजकुमार कोरी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से पुरस्कृत तथा शासकीय प्राथमिक शाला धारा भाठा के प्रधान पाठक श्री संतोष कुमार रजक योगाचार्य को समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया इस समारोह में 90% से अधिक अंक पाने वाले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 2022-23 में सेंट मैरी स्कूल के प्रतिभावान छात्र कुमारी चंचल खन्ना प्रांजल चंद्राकर दीक्षा यादव एवं आयुषी जायसवाल को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मोनिका चक्रधारी सहित नेशनल की बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल कबड्डी स्काउट गाइड खो खो हो विज्ञान गणित के प्रतिभावान छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं डॉ रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया मार्च पास्ट का नेतृत्व प्रशिक्षण डॉ रंजीत पवार, एनसीसी अधिकारी श्री अनिल गुप्ता, डीएस ठाकुर के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्याख्याता अर्पणालाल, डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता व्याख्याता, श्री राजकुमार कोरी का विशेष सहयोग रहा समारोह के कमांडर ऑफ सेरेमनी एनसीसी के कुमारी काव्या गुप्ता रही कार्यक्रम के मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में श्री अरुण चौहान,श्री बसंत तिवारी, श्री सुनील गुप्ता,श्री विनोद गुप्ता एवं श्री राजेश साहू ने दायित्व का निर्वहन किया समारोह में अनुभागीय अधिकारी एसडीम श्री पीयूष तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री यशवंत सिन्हा, तहसीलदार श्री प्राजंल मिश्रा , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय टाडे, नगर निरीक्षक श्री टी एसनवरंग, नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी कंवर, डीकेपी शाला के प्राचार्य श्री राकेश जी दीघस्कर ,श्री संतोष चिचोलकरजो, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के मार्गदर्शन में एनसीसी एनएसएस रेड क्रॉस स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यक्रम प्रभारी श्री ध्रुव त्रिवेदी, सहायक कार्यक्रम प्रभारी श्री हरीश राठौर, अरुण मानिकपुरी, बसंत चौकसे, छेदीलाल गुप्ता सहित, दुर्गेश सोनी एवं नगर पंचायत के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries