•वानिकी विभाग के छात्रों को प्रथम पुरस्कार•

बिलासपुर (5फरवरी वायरलेस न्यूज़) गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिनांक 02 व 03 फरवरी 2024 को भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वाधान में “अन्वेषण- छात्र अनुसंधान सम्मेलन 2023-24” प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में वानिकी, वन्यजीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र अनिमेष शुक्ला, अभिषेक मैत्री व शिशिर चंद्राकर ने सेंट्रल जोन स्तर में कृषि विज्ञान क्षेत्र में ‘प्रथम स्थान’ प्राप्त कर अपने विभाग, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया।


चयनित छात्र अगले चरण में अपने उक्त शोध कार्य को आगामी दिनांक 11 व 12 मार्च 2024 को मुंबई विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे।