रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) लायनेस डिस्ट्रिक्ट 3233c एवार्ड वितरण समारोह साक्षी बिलासपुर में (सत्र 2019-20) सम्पन्न हुई,
लायनेस अनीता कपूर द्वारा जानकारी दी गई कि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस सुधा साव जी की कांफ्रेस मे मुख्य अतिथि लायन मंजीत सिंग अरोरा जी अति विशिष्ट अतिथि पीडीपी लायनेस ऊषा अरोरा जी के साथ -साथ सभी सम्मानिय माइक्रो कैबिनेट सदस्य, चेयरपर्सन, पदाधिकारी गणो की सराहनीय उपस्थिति रही।
बहूत ही गौरवशाली क्षण है दिव्य ऊर्जा क्लब के लिए जिसमे सम्माननिय डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस सुधा साव गुप्ता जी के द्वारा रायगढ दिव्य ऊर्जा क्लब के सभी पदाधिकारियों व चेयरपर्सनस को सम्मानित किया गया साथ ही पीङीपी लायनेस ऊषा अरोरा जी के द्वारा भी सेवाकार्यो की जिम्मेवारी बख़ूबी निभाने के लिए “सिल्वर मेङल” पहना कर अध्यक्ष मीरा पासवान व सचिव सुमिता पांडे का सम्मान किया गया.,।
*लायनेस क्लब दिव्य ऊर्जा को मिले ढेरों अवॉर्ड्स।*
अध्यक्ष – लायनेस मीरा पासवान, को फाइव स्टार अध्यक्ष स्नेह सम्मान तथा चेयर पर्सन अवार्ड स्वास्थ्य सेवा से सम्मानित किया गया लायनेस सुमिता पांडे को फाइव स्टार सचिव तथा बेस्ट स्क्रैपबुक अवार्ड चेयरपर्सन एवार्ड भूखनिवारण हेतू सममानित किया लायनेस अंजू बंसल को कोषाध्यक्ष एवार्ड, चेयरपर्सन एवार्ड समाज सेवा से सम्मानित किया गया मंजुला त्रिपाठी को स्थायी प्रोजेक्ट प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया गया ऊषा अग्रवाल मूक बधिर बच्चो मे शिक्षा का प्रसार और आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देने हेतू सममानित किया गया। उमा तोमर को बाल संरक्षण पर कार्य करने हेतू सम्मान प्राप्त हुआ । प्रो मंजरी गुरु सक्रिय सदस्य हेतू सममानित किया गया इसके अलावा दिव्य ऊर्जा क्लब द्वारा सुनिता अग्रवाल मोनाकंकरवाल , तथा संगीता अग्रवाल को बेस्ट परफार्मेंस आफ द येअर के लिए सममानित किया गया।
—
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को
छत्तीसगढ़2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज़: भूपेश बघेल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई से किया इंकार अब नई तारीख 6 अगस्त को
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*