सात साल से फरार वारंटी रेल सुरक्षा बल रायगढ़ के हत्थे चढ़ा। गुप्त सूचना पर विशेष टीम ने आरोपी के घर में दबिश देकर किया गिरफ्तार।

रायगढ़। (वायरलेस न्यूज) रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने 10 साल पुराने रेलवे एक्ट के एक मामले में फरार आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश वर्मा ने बताया कि माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी स्थाई स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 40717 एवं रेल सुरक्षा रायगढ़ अपराध क्रमांक 4/17 धारा 3 ए आरपी अप एक्ट के मामले में सात साल से फरार बेमेतरा जिला के थाना चुन्नू ग्राम पांच सारी निवासी अनिल भारती पिता सदा राम भारती उम्र 21 वर्ष को मुक्त सूचना पर रेल सुरक्षा बलv की विशेष टीम ने दहेज देकर के वारंट में दर्शित पते पर कल 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना की मां माताजी को देखकर आरपीएफ की विशेष टीम रायगढ़ रायगढ़ पोस्ट ले आई। स्थाई वारंटी अनिल भारती को वारंट सहित दिनांक 19 फरवरी सोमवार को माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया।

रेलवे के समान चोरी करने वाले सात साल से फरार मुजरिम को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतराम अनंत, आरक्षक संतोष शर्मा रणवीर जाट और अन्य कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief