बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्य समाज की ओर राष्ट्र निर्माण यज्ञ का तीन दिवसीय 14 मार्च से 16 मार्च तक वेद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी ही हिंदू संगठन भी शामिल हो रहे हैं, उक्ताश्य की जानकारी पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने दी।
श्री गुप्ता ने बताया कि यह अयोजन जगन्नाथ मंगलम में किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, कल 14 मार्च को शोभायात्रा निकाली जायेगी, यात्रा गोड़पारा आर्य समाज भवन से निकलकर सिम्स, सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड चौक होते हुए जगन्नाथ मंगलम मे समाप्त होगी। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली जायेगी इसमें सभी हिंदू संगठन के साथ ही डी ए वी स्कूल बसंत विहार और आर एस एस, वन्दे मातरम् और वैचारिक संगठन भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में आगरा से आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री और वैदिक जगत के प्रसिद्ध भजनोपदेशक दिल्ली के कंचन कुमार रहेंगे।कल अयोजन के प्रथम दिन ध्वजारोहन से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। सुबह 8 से 9 बजे तक हवन,9से 10बजे तक भजन, तत्पश्चात प्रवचन होगा। दोपहर 3बजे से 5 बजे तक 8 वर्ष के बच्चों के लिए क्रांतिकारी वेशभूषा स्पर्धा होगा।
8से 14 वर्ष के बच्चों के लिए बौद्धिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा। शाम 6बजे से भजन तत्पश्चात प्रवचन। 16 मार्च को सुबह 8 बंजे से हवन 9 बजे भजन,10बजे प्रवचन ,दो बजे से हवन कुंड सजाओ प्रतियोगिता और महिला सम्मेलन,शाम 6बजे से प्रवचन रात 8बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस वार्ता के दौरान समिति के डा रामकुमार पटेल , ज्योतिर्मय आर्य, सुदर्शन जयसवाल , सौमित्र गुप्ता आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप