लौंडी गुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अलवाई में सोमवार को नदी नहाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत की जानकारी सामने आई है युवकों की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम का आलम रहा ।
(लौंडी गुड़ा )जगदलपुर – 08 मार्च2021 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी – लौंडी गुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलवाई गांव के दो होनहार युवकों की जल समाधि से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जानकारी के अनुसार दीपक पांडे पिता उमेंद्र पांडे उम्र 27 वर्ष निवासी ऑलवाई व अंशु पांडे पिता योगेंद्र पांडे उम्र 19 वर्ष सुबह 9:00 से 10:00 के दरमियान गांव में लगे नजदीक नदी में नहाने गए थे दोनों चचेरे भाई की डूबकर मौत होने की खबर आई बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को अच्छे से तैरना भी आता था लेकिन गांव वालों के कथन अनुसार नदी में कोई चीज खींचने की बात सामने आ रही है दोनों भाइयों में बड़ा भाई दीपक पांडे व्यवसाई था वह छोटा भाई अंशु कॉलेज में अध्ययनरत था दोनों भाइयों के शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी दोपहर लगभग 1:00 बजे दीपक पांडे का शव मिला वही अंशु पांडे के शव खोजने में लगभग 3 घंटे लग गए दोनों भाइयों के शव मिलने के पश्चात पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को