शहीदों की स्मृति में आरपीएफ नागपुर(दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे)द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन *60 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान कर इस आयोजन को सफल बनाया गया

नागपुर ।वायरलेस न्यूज नेटवर्क। सामाजिक सुरक्षा और सहयोग के तहत अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन और जरूरतमंद मरीजों को खून की उपलब्धता हेतु दिनांक 06 मार्च 2024 को दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर एसईसीआर के मार्गदर्शन में आरपीएफ बैरेक मोतीबाग, नागपूर में जीवन ज्योती ब्लड बैंक, नागपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
आरपीएफ नागपुर एसईसीआर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के वीर शहीदों की स्मृति में एक सामाजिक दायित्व के तहत रक्त दान शिविर आयोजन का यह क्रम वर्ष 2008 से जारी है जो पूर्व बल सदस्य सतीश उपाध्याय एवं अन्य पूर्व बल सदस्यों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे बल सदस्यों के साथ ही उक्त पूर्व बल सदस्यों के परिजनों तथा अन्य रेल कर्मियो द्वारा रक्त दान कर इन बल सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
इसी क्रम में आज के इस रक्त दान शिविर में सम्मिलित रक्तदाताओं द्वारा किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त दान करने का यह एक अनूठा अवसर था जिसमे कुल 60 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान कर इस आयोजन को सफल बनाया गया । रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को जीवन ज्योती ब्लड बैंक की ओर से डोनर सर्टिफिकेट देकर उनको आभार प्रकट किया गया।
इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ. शीला मुंधडा एवं डॉ. अभिजीत मानकर और टीम तथा रेलवे सुरक्षा बल की ओर से श्री दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर के निर्देशन में प्रधान आरक्षक सतिश इंगले, प्रधान आरक्षक विवेक शेलकर, प्रधान आरक्षक शक्ती यादव, प्रधान आरक्षक व्ही के दुबे एवं अन्य बल सदस्यों को सराहनीय सहयोग रहा है।ज्ञातव्य है कि रेलवे सुरक्षा बल भंडारा के प्रधान आरक्षक वी के दुबे द्वारा अपने जीवन में 46वीं बार रक्तदान किया गया। एक रेलकर्मी श्री रघु मुख्य तकनीशियन मोतीबाग वर्कशॉप की सुपुत्री श्वेता जो कि प्रत्येक चार माह बाद रक्तदान करती है ने भी इस शिविर में भाग लिया श्री रघु ने बताया कि वह स्वयं व उनकी दोनों बेटियाँ प्रत्येक चार माह के अंतराल में रक्तदान करती हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


