वित्त मंत्री ने मिडिया से कहा देश की जनता मोदी जी को जीताने का मन बना चुकी

रायगढ़:- (वायरलेस न्यूज) मोदी जी को वोट देने का रीजन है क्योंकि उनके पास विजन है। प्रदेश की जनता मोदी जी को वोट देने का मन बना चुकी है प्रदेश में मोदी जी के नाम की सुनामी चल रही है। उक्त बाते रायगढ़ विधायक सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लोकसभा चुनाव में सघन प्रचार के दौरान मिडिया से संवाद के दौरान कही । प्रदेश में विष्णु देव साय ने तीन महिने में ही मोदी की गारंटी को पूरा कर दिखाया है यही वजह है कि कांग्रेस के नेता आपकी जीत को लेकर असमंजस में है। वर्ष 2013 के दौरान कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से सालाना 6 हजार रुपये देने का वादा किया था सत्ता में आने के बाद भूपेश सरकार 6 रुपये भी नहीं दे पाई वही भाजपा की विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया । पिछले दो महीने से लगातार माताओं के खाते में एक हजार रुपए प्रति महीना विष्णु देव साय सरकार भेज रही है। प्रदेश सहित देश की जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता से दूर ही रखा जाए। कांग्रेस देश वासियों को ठगने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर रही है। देश का कुल बजट 48 लाख करोड़ रुपए है और कांग्रेस द्वारा महिलाओ को प्रति माह एक लाख रुपए देने के वादे से सत्तर लाख करोड़ का प्रावधान कांग्रेस कैसे करेगी ? यह आम जनता को गुमराह करने जैसा है। वित्त मंत्री ओपी ने कहा मोदी जी की नियत सही है नियत सही सही होने की वजह उनके द्वारा राष्ट्र हित में निर्णय लिए जा रहे और सही निर्णय की वजह से जन हित के लिएं सही नीतियां बनाई जा रही है। सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश में मोदी जी के नाम की लहर नही सुनामी चलने का हवाला देते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी को एकतरफा समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करेगी। और
अबकी बार 400 पार का नारा सार्थक होगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief