लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
34 मामलों में 64 लाख से ऊपर की रिकवरी आरपीएफ को मिल रही है लगातार सफलता
बिलासपुर। वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। रेल सुरक्षा बल बिलासपुर की विशेष टीम लगातार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में है इसी दरमियान टीम ने 34 मामलों में 64 लाख से ऊपर के माल और नगद राशि बरामद करने में सफलता हासिल की है । रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा /प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन एवं वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल नेतृत्व में अन्य राज्यो से आयात/निर्यात होने वाले Narcotics substance, Liquor, Cash, Precious Matals इत्यादि के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, पार्सल सामानों के साथ साथ यात्री गाडियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यवाही के दौरान रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत मादक पदार्थ गॉंजा के 17 मामलांे में लगभग डेढ क्विंटल गॉंजा अनुमानित कीमत 3012380/-रूपये , शराब के 08 मामलों में 106 लीटर शराब अनुमानित कीमत 53750/- रूपये , 08 मामलों में 3113600/- नगद कैश की बरामदगी तथा 04.468 किलो चॉंदी कीमत 250000/- रूपये के साथ कुल 34 मामलों में चौसठ लाख रूपये से अधिक की बरामदगी की जा चुकी है।
इसी क्रम में दिनांक 22.04.2024 को बिलासपुर स्टेशन में रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा /प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर एवं स्टाफ द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान पीएफ नंबर 08 से एक व्यक्ति नाम पता दीपक तलरेजा वल्द तारा चंद तलरेजा उम्र- 30 वर्ष, साकिन- भगत सिंह वार्ड,शंकर दाल मिल के पास, आवरेठी, भाटापारा , जिला बलौदाबाजार छग को संदिग्ध पाकर रोका गया एवं चेकिंग के दौरान 9,39,100/- रूपये (नौ लाख उन्तालीस हजार एक सौ रुपये) कैश बरामद कर नोडल अधिकारी लोकसभा चुनाव दल बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है तथा यह अभियान लगातार जारी है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


