गोंदिया वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क/ रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की टास्क टीम द्वारा गाडी संख्या 08327 के B-3 कोच में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त कर पांच लोगों को कृपा करने में हम कामयाबी हासिल की है।इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी नेवायरल न्यूज़ को विशेष जानकारी देकर बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण लगातार रेल सुरक्षा पर द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं ऑपरेशन नारकोस के तहत नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दीपचंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चलाए जा रहे “विशेष चैकिंग अभियान” के तहत मंडल स्तर पर गठित “टास्क टीम” द्वारा दिनांक 29.04.24 को ट्रेन संख्या 08327 (संबलपुर पुणे समर स्पेशल ट्रेन) संदिग्धता व सुचना के आधार पर में चेकिंग के दौरान गोंदिया स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर गाडी आगमन पर कोच नंबर ECO-131589 में चेक करने पर संदिग्धा अवस्था में 03 पुरूष एवं 02 महिला यात्रीयों के कब्जे से 04 पिट्ठू बैग, 01 थैला व 01 ट्रॉली बैग बरामद करते हुए उतारे गए । बैग के अंदर कुल 17 छोटे - बड़े मिक्स पैकेट पाए गए । उपरोक्त 17 पॅकेटों को कब्जे में लेकर चेक किया गया तो मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 33 KG किलोग्राम है जिसका बाजारमूल्य- 6,64,020/- है। आगे की वैधानिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस गोंदिया को सुपूर्द किया गया। शारेपु/गोंदिया द्वारा आरोपियों के विरूदध अपराध क्रमांक 0092/2024 धारा 8 ©️ 20 (B) (II) (C) 29 NDPS Act दिनांक 30.04.2024 दर्ज कर गिरफ़्तार आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में मंडल टास्क टीम के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ बगडेरिया के साथ प्रधान आरक्षक एम के चौबे, आरक्षक डी एन यादव, आरक्षक विकास पटले तथा मामले की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही में निरीक्षक वी के. तिवारी, रेसुब पोस्ट गोंदिया एवं टीम का कार्य सराहनीय रहा है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*