बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
कांग्रेस नेता श्याम कश्यप ने कहा कि नगर निगम में कश्यप समाज का प्रतिनिधित्व नही है।नगर निगम चुनाव के समय शहर के कांग्रेसी नेताओं ने कश्यप समाज को एल्डरमेन बनाये जाने की बात कही थी । श्याम कश्यप ने कहा कि वरिष्ट कांग्रेसी नेताओं को अनदेखा किया गया है वही कुछ ऐसे भी नाम तय कर दिए है जिनको कॉग्रेसी नेता जानते नही है।श्री श्याम कश्यप ने कहा है ऐसे व्यक्ति को एल्डरमेन बनाना निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है।तथा अहिरवार समाज ,देवांगन समाज ,आदिवासी समाज,सिक्ख समाज ,रजक समाज,ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई।एवम विकलांग कोटे को भी दरकिनार किया गया है मैं प्रदेश नेतृत्व से मांग करता हु की उक्त सूची को रद्द कर दूसरी सूची जारी करे जिसमे जो 15 साल संघर्ष किया है ऐसे लोगो का समावेश हो।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries