बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
कांग्रेस नेता श्याम कश्यप ने कहा कि नगर निगम में कश्यप समाज का प्रतिनिधित्व नही है।नगर निगम चुनाव के समय शहर के कांग्रेसी नेताओं ने कश्यप समाज को एल्डरमेन बनाये जाने की बात कही थी । श्याम कश्यप ने कहा कि वरिष्ट कांग्रेसी नेताओं को अनदेखा किया गया है वही कुछ ऐसे भी नाम तय कर दिए है जिनको कॉग्रेसी नेता जानते नही है।श्री श्याम कश्यप ने कहा है ऐसे व्यक्ति को एल्डरमेन बनाना निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है।तथा अहिरवार समाज ,देवांगन समाज ,आदिवासी समाज,सिक्ख समाज ,रजक समाज,ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई।एवम विकलांग कोटे को भी दरकिनार किया गया है मैं प्रदेश नेतृत्व से मांग करता हु की उक्त सूची को रद्द कर दूसरी सूची जारी करे जिसमे जो 15 साल संघर्ष किया है ऐसे लोगो का समावेश हो।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


