● *“अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” कैम्पेन में तीसरे दिन छात्राओं के लिये रंगोली व पेंटिग प्रतियोगिता*.

रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) ।कला नगरी रायगढ़ की बच्चिायों ने नारी सुरक्षा व सम्मान विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रंगोली व चित्रकला के जरिए पुलिस सामुदायिक भवन में किया गया है । विदित है कि पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देशानुसार #रायगढ़ पुलिस जिले में “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की ” अभियान चला रही है । सात दिनों तक चलने वाले इस अभियान के आज तीसरे दिन “सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन” में छात्राओं के लिये पेंटिग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में करीब 30 स्कूली छात्राएं भाग ली । इन छात्राओं ने नारी सुरक्षा व सम्मान विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने विचारों सार्वजनिक किया गया है । प्रतियोगिता दौरान डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने, यौन, घरेलू हिंसा का विरोध करने तथा महिला अपराध के प्रति जागरूक किया गया । डीएसपी गरिमा द्विवेदी छात्राओं को बताई कि 14 मार्च को समापन कार्यक्रम दौरान प्रतिभागियों को सम्मानित किया जावेगा । इस दौरान टी.आई. सरोज टोप्पो , प्रधान आरक्षक मंजु मिश्रा, महिला आरक्षक रेविका कुजूर महिला रक्षा टीम के साथ उपस्थित थी । कार्यक्रम के बाद बच्चो की पैंटिग व रंगोली देखने के लिए सामुदायिक भवन में शहर के लोग का आना जाना लगा था ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries