NTPC सीपत का ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024’ बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक पहल के अंतर्गत 17 मई, 2024 को “बालिका सशक्तिकरण अभियान” की शुरुआत हुई।इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 19 मई, 2024 को हुआ। इस अभियान में 31 परियोजना प्रभावित गांवों में से 50 स्कूलों की 117 बालिकाओं को शिक्षा, खेल कूद, जीवन कौशल विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी ।
एनटीपीसी सीपत प्रत्येक बैच से 10 प्रतिभावान बालिकाओं को परियोजना में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में 12 वीं तक निः शुल्क शिक्षा प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के तहत पहले बैच की लड़कियों ने इस वर्ष अपनी 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। इनमें से एक छात्रा, साक्षी देवांगन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79% अंक प्राप्त किए। साक्षी ने अपनी यात्रा को साझा किया और एनटीपीसी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
उद्घाटन समारोह में श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक, बिलासपुर (ग्रामीण), श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक(प्रचालन व अनुरक्षण) , श्री श्रीजित कुमार, महाप्रबंधक सीपीजी-2 , सहित श्रीमती नम्रता शरण, श्रीमती अर्पिता पॉल संगवारी महिला समिति के उपाध्यक्षा, और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
श्रीमती अर्चना झा ने अपने भाषण में एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम की सराहना की और समाज के विकास में लड़कियों की मुख्य भूमिका पर जोर दिया। श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक(प्रचालन व अनुरक्षण) ने युवा लड़कियों को इस कार्यक्रम द्वारा प्रदान की गई मंच का लाभ उठाने और अपनी पूर्ण क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनके “सपनों को उड़ान मिल”सके।
इन लड़कियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता, योग, स्वायत्त रक्षा, कला और शिल्प, प्रदर्शनी कला, संचार के अलावा अकादमिक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त होगा, ताकि उनके विकास को संजीवनी मिल सके। इस पहल से 117 बालिका निरंतर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्थ हो सके।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


