बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज) आज आई तुलजा भवानी मंदिर परिसर का 15 लाख रू से जीर्णोद्धार हुआ जिसका लोकार्पण मा. विधायक अमर अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में एवं समाज के अध्यक्ष श्री शशांक चौहान की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण घाडगे जी , डा. सुधाकर बिबे जी,संरक्षक श्री राघवेन्द्र राव भोंसले जी, श्रीमती लक्ष्मी वासिंग जी, मंडल अध्यक्ष श्री अजित भोगल जी, वार्ड पार्षद सुश्री श्रद्धा जैन जी उपस्थित हुए। समाज की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समाज के उपाध्यक्ष प्रणय बाकरे जी कोषाध्यक्ष भगवंत राव शिंदे जी, सयुंक्त सचिव जिवन भोसले जी योगेश भोसले द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाज के सभी सम्मानीयजन, मातृशक्ति, युवा सेना उपस्थित हुए । मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार की उपलब्धियों के लिए समाज के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष शशांक चौहान एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी गई।