बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की गाड़ी को सरगांव के पास एक ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप को सीने मै गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर बालाजी अस्प्ताल ले जाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता जूदेव गुरुवार को बेलगहना में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी सरगांव के पास एक ट्रेलर ने जूदेव की गाड़ी को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक द्वारा बार बार जूदेव की गाड़ी को ठोकर मारा गया । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रेलर ने 1-1 मिनट के अंतराल में 3 बार ठोकर मारी जिसके चलते प्रबल को सीने में अंदरूनी चोटे आयी है जबकि उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रबल के साथ मौजूद उनके समर्थकों का कहना है कि ट्रेलर के द्वारा प्लानिंग करके ठोकर मारा गया है ।अगर प्लानिंग नहीं होती तो 3 बार ठोकर नहीँ मारा जाता ।
बहरहाल ट्रेलर सहित ट्रेलर ड्राइवर को सरगांव थाने की पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*