पेड़ के बड़े होने तक उसकी बच्चे की तरह देखभाल करो, बाद में बड़ा होने पर वह माँ की तरह आपकी चिंता करेगा।
आओ मिलकर एक नया निर्माण करें, पेड़ लगाकर धरती मां का श्रृंगार करें ।।
एक पेड़ माँ के नाम
करगी रोड कोटा(वायरलेस न्यूज) प्रबल प्रताप जूदेव कोटा विधानसभा रतनपुर पहुंचे मां महामाया का दर्शन पश्चात साहू समाज द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर सभा को संबोधित किया प्रबल प्रताप जी जूदेव ने कहां पेड़ के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो बाद में बड़ा होने पर वह मां की तरह आपकी चिंता करेगा आओ मिलकर एक नया निर्माण करें पेड़ लगाकर धरती मां का श्रृंगार करें कार्यक्रम पश्चात ग्राम पंचायत चपोरा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ग्राम पंचायत केदा के आश्रित ग्राम सिलपरी पहुंचकर मलेरिया से पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर कहां मेरे लायक जो भी कार्य हो और जो भी मुआवजा राशि होगी प्रयास कर आप तक पहुंचाने कोशिश करूंगा ग्राम वासियों को मच्छरदानी प्रदान किया ग्राम वासियों ने प्रबल जी का आभार जूदेव जी के जय जूदेव के नारे साथ किया कार्यक्रम मैं उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ लव कुश कश्यप प्रदेश सदस्य भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ तीरथ यादव मंडल अध्यक्ष रतनपुर मनोहर राज जनपद अध्यक्ष कोटा सुमंत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष तिलक साहू चुन्नी साहू प्रदीप कौशिक राजू राठौड़ बाबा गोस्वामी विकास सिंह गणेश राम साहू बैकुंठ जायसवाल मोहन श्रीवास राजेश कश्यप मंडल अध्यक्ष बिलगाना सौरभ शर्मा बिलासपुर आकाश पांडे बिलासपुर एसडी एम कोटा घनश्याम रात्रि नगर पंचायत अध्यक्ष रतनपुर मध्यम सिंह खैरा निरंजन मंडल महामंत्री मनोज गुप्ता सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.296 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय स्वर्ण कप आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 30 जनवरी को, मुख्य अतिथि होंगे तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह 18 जिलों के 550 खिलाडी एवं अधिकारीगण जुटेंगे
Uncategorized2026.01.28केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पार्टी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कोकराझार (असम) लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी नियुक्त*
Uncategorized2026.01.28छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय2026.01.28महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक*


