जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की जयंती पर किए गए अनेक कार्यक्रम

रायगढ़.(वायरलेस न्यूज)

जिंदल समूह के संस्थापक और प्रख्यात समाजसेवी बाबूजी ओमप्रकाश जिंदल की जयंती बुधवार, 7 अगस्त को धूमधाम से मनायी जाएगी। इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के संयंत्रों के अलावा शहर एवं आसपास के गांवों में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वृद्धाश्रमों, अनाथाश्रमों एवं विशेष बच्चों के केंद्रों में भी कार्यक्रम होंगे। उर्दना स्थित साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है।

श्री जिंदल की जयंती प्रतिवर्ष रायगढ़ में उत्साह के साथ मनायी जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बुधवार सुबह 8 बजे जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र परिसर स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर आदरांजलि देने के साथ कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी। यहां जनप्रतिनिधियों, शहर एवं गांवों के गणमान्य नागरिकों, जेएसपी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ उन्हें याद किया जाएगा। आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद जिंदल आशा के विशेष बच्चों के साथ खुशियां मनायी जाएंगी। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किरोड़ीमल नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा रायगढ़ स्थित वृद्धाश्रम, नीलांचल बाल सदन, संचार वृद्धाश्रम डोंगाढकेल, बूढ़ीमाई सेवा समिति कोसमनारा, श्री चक्रधर बालिका गृह, आशियाना, मातृ निलयम, समर्थ, घरौंदा, नवजीवन, उम्मीद, नयी उम्मीद, सद्गुरू कृपा अपना घर सांगीतराई, आशा प्रशामक देखभाल गृह सहित कई अन्य ऐसे केंद्रों में भी यहां रहने वालों के लिए उनकी आवश्यकतानुरूप सामग्री के वितरण एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। उर्दना स्थित साईं मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। जेएसपी परिवार ने सभी से भंडारा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।