**”स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम**

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़ 3 अगस्त 2025) — शहर के *होटल प्रीत, पुराना बस स्टैंड* में आयोजित दो दिवसीय “स्वयं प्रभा” लाइफस्टाइल एग्जीबिशन ने परंपरा, महिला आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अद्भुत समागम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम ने न केवल स्थानीय नागरिकों को आकर्षित किया, बल्कि महिला उद्यमिता को भी मंच प्रदान किया।

इस प्रदर्शनी का शुभारंभ *भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह* के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उनके साथ *समाजसेवी चंचल सलूजा* भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना करते हुए इसे “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को न केवल मंच मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में भी मजबूती मिलती है।

प्रदर्शनी स्थल पर पारंपरिक और आधुनिकता से जुड़ी वस्तुओं के दर्जनों स्टॉल्स लगाए गए थे। *साड़ियों, राखियों, हस्तनिर्मित आभूषणों, पूजा सामग्री, घरेलू सजावट और स्थानीय उत्पादों* ने लोगों को खूब आकर्षित किया। खास बात यह रही कि ₹2000 से अधिक की खरीदारी करने वालों को लकी ड्रा में शामिल कर *आकर्षक उपहार* भी प्रदान किए गए, जिससे खरीदारों का उत्साह दोगुना हो गया।

कार्यक्रम की एक और विशेषता *निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर* रहा, जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और महिला स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई। अनेक महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। साथ ही, आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया, जिससे आयोजन सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।

एग्जीबिशन स्थल पर सजावट, *सेल्फी ज़ोन* और समग्र व्यवस्थाएं अत्यंत आकर्षक रहीं। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने पूरे आयोजन का आनंद उठाया। आयोजकों की सूझबूझ और सजगता की झलक हर व्यवस्था में देखने को मिली।

“स्वयं प्रभा” ने साबित किया कि परंपरा और प्रगति एक-दूसरे की विरोधी नहीं, बल्कि पूरक हैं। यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण का मंच बना, बल्कि स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों की भी प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

**✨ “स्वयं प्रभा” – जहाँ परंपरा और प्रगति एक साथ चलती है।**