बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) *कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगियों सहित किया नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का स्वदेश आगमन पर अभिनंदन, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता

प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विधायकों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधित्व करने के पश्चात आज प्रदेश रायपुर आगमन हुआ ,इस अवसर पर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय

समन्वयक-AICC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने अपने सहयोगियों सहित रायपुर पहुंचकर डॉ. चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष, कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं उनके सुपुत्र श्री सूरजदास महंत का स्वागत अभिनंदन किया,

इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ गए बेलतरा-बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने शाल श्रीफल,पुष्प गुच्छ भेंट कर, महंत परिवार का स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ श्री मोहन जायसवाल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू चरण सिंह राज मयंक वर्मा रवि बघेल पवन सिंह ठाकुर कौशल श्रीवास्तव आयुष सिंह राज, पार्थ कुमार संतोष पटेल मोहन साहू मनोज पटेल संदीप धीवर दीपक दास कृष्णा साहू श्याम सुंदर पटेल दिलीप साहू कांति राज रामदयाल पटेल कृष्ण श्रीवास सुखदेव तिवारी दादू शिकारी रितेश कश्यप चंद्र प्रकाश केसरवानी प्रशांत कई सोनू कश्यप मकसूदन साहू कामता वर्मा विजेंद्र साहू हरीश वर्मा शुभम श्रीवास आदि जन उपस्थित थे.l*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries