एनटीपीसी लारा में हर्षोलास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
(बिलासपुर वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी लारा में देश का 78वां स्वतन्त्रता दिवस पूरे हर्षोल्लाष से ध्यानचंद स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक द्वारा ध्वजा रोहण कर उपस्थित कर्मचारीगण, उनके परिजन एवं ग्रामीणो को सम्बोधित किया गया ।
अपनी सबोधन की शुरुवात में शहीद स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, स्वतन्त्रता दिवस की परिभाषा को बहुत गहराई से वर्णन किया गया। इस स्वतंत्र भारत के लिए हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों की बलिदान के बदौलत आज हम आज़ाद भारत में जी रहे है। एनटीपीसी द्वारा देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी बिद्युत उत्पादन में नई नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। उन्होने एनटीपीसी लारा की उपलब्धियों को याद कर के वित्त वर्ष में अबतक एनटीपीसी का सबसे अधिक प्लांट लोड पर चलने वाला पहला स्टेशन है और देश में दूसरे स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
मैत्री नगर मेन संचालित बल भवन, स्वामी नारायण गुरुकुल स्कूल, महलोई शासकीय विद्यालय की बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रेरिता महिला समितिकी सदस्याएँ द्वारा राष्ट्र भक्ति की संगीत का गायन किया गया।
इस अवसरपर परियोजना में उत्कृस्ट कार्य करने वाले कर्मचरियों को मेरिटोरीअस अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं हैल्थ चैम्पियन पुरस्कार भी प्रदान किया गया। नगर परिसर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
सुबह श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा प्लांट परिशर में ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसरपर सभी महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिती रही।
एनटीपीसी लारा में प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन एवं स्टेपिंग स्टोन स्कूल में भी छोटे छोटे नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया।
इस स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सहयोग से परियोजना के आस पास के ग्रामों में भी हर घर में राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमति अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, समिति की वरिष्ठ सदस्य, विभागाध्यक्ष्गण, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज