बिलासपुर/ रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़)
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में चौथे चरण के लिए आज बिलासपुर औऱ रायगढ़ में मतदान प्रारंभ हो गए है ,दोनो जगह मिलाकर कुल 8 हजार मतदाता है जो मत डालेंगें, श्री परवानी ने बताया कि बिलासपुर ओर रायगढ़ में हमारे लोगों ने ब्यापारीयों के हितों में अच्छा काम किया है उसे लेकर हमारे लोगों ने ब्यापारियों से जाकर सम्पर्क किया है जो जय ब्यापार पैनल के लिए जीत का रास्ता तय करेगा।
हालांकि सभी दल के प्रत्याशियों ने जोर लगा दी है।बिलासपुर क्षेत्र में, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, पेंड्रा, जांजगीर चांपा और रायगढ़ क्षेत्र में खऱसिया,सक्ती,जशपुर, कुनकुरी,रायगढ़, सारंगढ के व्यापारी मतदाता अपना वोट डालेंगे।चौथे चरण के बाद रायपुर जिले में मतदान होना है। जहां पर लगभग 8 हजार मतदाता है।