बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) रायगढ़ SECL की छाल ओपन कास्ट माइंस में विजिलेंस टीम ने आज छापा डाला है। खदान में घुसते ही इस टीम को कोयले की अफरा-तफरी करने वाले 3 ट्रेलर और एक लोडर गाड़ी मिले हैं , जिनका पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों से छाल एरिया में कोयले की बड़े पैमाने पर अफरातफरी की शिकायत की जा रही थी । जिस पर संज्ञान लेते हुए SECL की विजिलेंस टीम ने खदान में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके पर स्टीम कोयले को उठाने के लिए लगी हुई ट्रांसपोर्ट की 3 गाड़ियों को जप्त कर लिया है। जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसकी मानें तो इन गाड़ियों में दूसरे ग्रेड का कोयला लोड किया जाना था लेकिन, छाल स्थित एसईसीएल की ओपन कास्ट माइंस प्रबंधन की ओर से स्टीम कोयले के ढेर से कोयला लोड करने के लिए ट्रांसपोर्टर्स को मौखिक सहमति दिए जाने के बाद कोयले की अफरा-तफरी की जा रही थी।
इसी दौरान विजिलेंस टीम ने धावा बोल दिया और छाल ओपन कास्ट माइंस प्रबंधन एवं कोल ट्रांसपोर्टर्स की ओर से मिलकर किए जाने वाले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया।
छापा मार कार्रवाई के संबंध में हमने SECL के अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की , लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो सकी । सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ियों को विजिलेंस टीम ने पकड़ा है और उनके चालकों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसी भी अपुष्ट खबरें आ रही हैं कि गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद मामले को रफा-दफा करने बड़े स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं।
एरिया मैनेजर पर भ्रष्टाचार के आरोप लंबे समय से लगते आ रहे हैं। छाल में भी इनकी पदस्थापना के बाद से ही ऐसे आरोप लगने शुरू हो गए हैं। जिनमें माइंस के अंदर स्टीम कोयले को उठाने के लिए अपने चहेते ट्रांसपोर्टर्स को खुली छूट दे दी गई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप