अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ विमानन सेवाओं, उनके रखरखाव, उनकी मरम्मत और उनके ओवरहॉल पर फ़ोकस रखने वाली साझेदारी की संभावनाएं तलाशने के लिए बॉम्बार्डियर इंक. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एरिक मार्टेल (Eric Martel) से मुलाकात की.
गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर एक पोस्ट में तालमेल की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए चर्चा को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम एक साथ मिलकर मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए तालमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं…”
अब भारत विदेशी MRO सेवाओं पर निर्भरता कम करने की कोशिशों में जुटा है, जो आमतौर पर एयरलाइनों के लिए ज़्यादा ऑपरेशनल लागत और ज़्यादा वक्त खर्च होने जैसी चुनौतियां पेश करती रही हैं. गौतम अदाणी ने मज़बूत घरेलू MRO ईकोसिस्टम विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22जैजैपूर बहुचर्चित नाबालिक लडकी की अपहरण एवं हत्या के मामले मे सक्ति न्यायालय ने आरोपी को दी आजीवन कारावास की सजा *तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी की सम्पूर्ण कार्यवाही*
- बिलासपुर2024.11.22*छत्तीसगढ़ में आयोजित 36 वे स्वदेशी मेले का शानदार समापन*
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया