डीआईजी सीआईएसएफ सेंट्रल जोन, भिलाई ने एनटीपीसी लारा का दौरा किया
सयंत्र में किये जा रहे सुरक्षा उपयो की समीक्षा की

बिलासपुर/रायगढ़। वायरलेस न्यूज) दया शंकर डीआईजी सीआईएसएफ सेंट्रल जोन, भिलाई ने 27 से 29 सितंबर तक एनटीपीसी लारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख -लारा अनिल कुमार, जीएम (ओएंडएम) राजीव रंजन, और जीएम (प्रोजेक्ट) रवि शंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दया शंकर ने संयंत्र क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू हैं। इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी लारा के प्रमुख (एचओपी) के साथ मिलकर नए निर्मित फायर टेंडर पार्किंग एरिया का उद्घाटन किया, जो संयंत्र की आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करेगा।
सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दक्षता को मजबूत करने की दिशा में, विजिट के दौरान, उन्होंने महावीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट, (प्रभारी) सीआईएसएफ लारा यूनिट और सीआईएसएफ लारा यूनिट के अन्य अधिकारीगण के साथ सीआईएसएफ लारा यूनिट की समीक्षा की।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief