*बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) 2 अक्तूबर महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं गांधी वादी स्व पं गंगा प्रसाद बाजपेयी जी की पुण्य तिथी में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों परिवार,साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,कलाकार,शिक्षक एवं मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह पर ऐतिहासिक आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर स्कूल में अमर अग्रवाल वरिष्ट विधायक एवं पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग की अध्यक्षता में सोत्साह सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि मै सभी सेनानियों के योग्यदान को सलाम करता हूँ । मुझे गर्व है कि मेरे नगर के भी स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनय योग्यदान रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के साथ पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ बिलासपुर के स्मृति शेष पं गंगा प्रसाद बाजपेयी का पुण्य स्मरण इसलिये किया जा रहा है कि मात्र 12 वर्ष की अवस्था में शा बहु उ मा शाला स्कूल भवन में यूनियन ज़ेक उतराकर तिरंगा फहराना बालपन की अतिस्मरणीय घटना है । मै बधाई देता हूँ चन्द्र प्रकाश बाजपेयी जी को उन्होंने गांधीजी शास्त्री जी के सत्य,अहिंसा तथा जय जवान जय किसान का नारा देकर इन दोनों विभूतियों के साथ पं बाजपेयी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सामंजस्य से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया । उन्होंने कहा आज़ादी की लड़ाई में सेनानियों के साथ साहित्यकार,शिक्षक,कलाकारों का सम्मान कर मुझे प्रश्नता की अनुभूति हो रही है* ।
*अध्यक्षीय आसंदी से डॉ पाठक ने कहा कि पं गंगा प्रसाद बाजपेयी जी के बचपन में सवातंत्र समरमें अपूर्व साहस परिचय देने वाले स्मृति शेष बाबूजी के अवदान को स्मरण किया* । उन्होंने ऐसे आयोजन की सार्थकता बतलाते हुये बिलासपुर सांस्कृतिक नगरी में ऐसे कार्यक्रम उल्लेखनीय प्रतीत होते है ।
*कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा वन्दे मातरम् गीत गाया भारत स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों ने सर्व धर्म प्रार्थना की ।स्वामी आत्मानंद शा बहु उ मा शाला दयालबं, शहीद अविनाश शर्मा कन्या स्कूल सरकंडा,ड्रीम लैण्ड हायर सेकेन्ड्री स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत सुनाकर अभिभूत कर दिया*
*तत् पश्चात श्री अमर अग्रवाल ने पं गंगा प्रसाद बाजपेयी स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया । कार्यकर्म में बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।