बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) *अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह का प्रारंभ*
डिप्टी डायरेक्टर अचानकमार टाइगर रिज़र्व आईएफएस गणेश यू आर के मार्गदर्शन में अचानक में टाइगर रिजर्व के ग्राम मंजूरहा में विश्व वन्य प्राणी सप्ताह का प्रारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर एटीआर श्री मानवेन्द्र जी ने अपने उद्बोबोधन से किया,

मंसूर खान जी ने ग्राम वासियों को वन्य प्राणी की महत्ता बताते हुए वन्य प्राणियों के साथ रहने के तरीकों अवगत कराये।
(कुछ दिन पूर्व सियार से टकराव इस क्षेत्र में हुआ था)
वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले भेड़िया, लकड़बग्घा, सियार, लोमड़ी और जंगली कुत्तों में अंतर बताये एवं वन प्राणियों के साथ दूरी बनाएं और किसी भी प्रकार से हानि न पहुंचाएं की अपील भी किये।
हाथियों से बचाव, भालू से बचाव एवं सियार से बचाव के पंपलेट भी वितरित किए तथा पोस्टर लगाए।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 ग्राम वासी एवं स्थानीय वन अधिकारी मौजूद थे, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का डिप्टी रेंजर महेश्वरी जी, मंडावी जी एवं फारेस्ट गार्ड सुरेश नवरंग जी ने आभार प्रकट किया।