जगदलपुर 17 मार्च 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
व्यवस्थापक स्टेट टेंपल कमेटी जगदलपुर के द्वारा मंगलवार साय 5 बजे मावली मंदिर के प्रांगण में कलेक्टर बस्तर के अध्यक्षता में 22 मंदिरों की जीर्णोद्धार रख रखाव के संबंध में बैठक आहूत की गई थी । रियासत कालीन मंदिरों के विषय पर कलेक्टर बस्तर टेंपल कमेटी के सचिव एसडीएम मरकाम,तहसीलदार ,एसडीओ pwd,नायब तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक सतीश मिश्रा व टेंपल तदर्स कमेटी के आमन्त्रित मेंबर्स वाई एन पांडे,मदन दुबे,विजय भारत,श्रीनिवास मिश्रा,राजीव नारंग,अशोक अरोरा, कैलाश राठी , पुजारियों एवम् तहसील के पदाधिकारीगण उपस्थित थे I कलेक्टर बंसल ने प्रशासनिक अमले के साथ जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया ।जीर्णशीर्ण अवस्था में पाए गए टेंपल स्टेट मंदिरों के काया कल्प करने की जानकारी ली व मंदिरों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की भी निर्देश अधिकारियों को दिए । कलेक्टर बंसल ने सप्ताह में एक बार मंदिरों कि समस्या व समाधान के लिए तहसीलदार जगदलपुर को समय निकालकर बैठक करने की भी निर्देश दिए ।पुजारियों ने भी अपने मानदेय को लेकर कलेक्टर बस्तर से गुहार लगाते कहा ,सहाब, 22 मंदिरों के पुजारियों के मानदेय एक वर्ष से अटका पड़ा है जिससे पुजारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । उस पर कलेक्टर बस्तर ने पुजारियों के मानदेय के संबध में त्वरित निराकरण करने को कहा है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries