मुख्य अभियंता श्री ए.के.धर की भावभीनी विदाई एवं नवागत मुख्य अभियंता श्री ए.के. अंबस्ट का स्वागत।
क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम।

बिलासपुर(वायरलेस न्यूज) 04 अक्टूबर 2024:- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र में पदस्थ मुख्य अभियंता श्री ए.के.धर का स्थानांतरण एस.एंड पी. कार्यालय रायपुर में हुआ है, जिन्हे आज तिफरा स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई, इस अवसर पर श्री धर ने कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी को पावर कंपनी के हित में कार्य करने का आह्वान किया, तथा सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर नवागत मुख्य अभियंता श्री ए.के. अम्बस्ट का स्वागत किया गया। श्री अम्बष्ट ने 4 अक्टूबर को अपरान्ह क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया तथा श्री अम्बस्ट ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे संबोधित करते हुये कहा कि बिलासपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति व अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के साथ ही बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर अति.मुख्य अभियंता श्री डी.के.भोजक, कार्यपालन अभियंता श्री बी.के.सरकार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। समारोह का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्री मुकेश माथुर ने किया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


