बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) आई तुलजा भवानी मंदिर नेहरू चौक से आधा कि. मी. कुदुदंड में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रम्ह चारिणी के रूप में आराधना हुई दिनभर और रात में लग रहा भक्तों ताता उक्ताश्य की। जानकारी समिति के अध्यक्ष शशांक चौहान ने दी।

श्री चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर को विभिन्न रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। भक्तो ने मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित करवाये है इस नवरात्रि में 261 तेल ज्योति एवं 38 घृत ज्योति प्रज्वलित हुई है। महिला मंडल द्वारा तृतीय दिन मां चंद्रघंटा की आराधना के साथ भजन कीर्तन किया जायगा, मंदिर में मुख्य पुजारी श्री राजू तिवारी माता की सेवा में योगदान दे रहे है। चतुर्थी को रंगोली प्रतियोगिता होगी, पंचमी दो दिन होने से – पहले दिन की पंचमी को शाम 7 बजे मां भवानी की महाआरती होगी। आरती पश्च्यात महाप्रसाद भंडारा श्री लोकेश्वर प्रियंका भोसले परिवार की ओर से रखा गया है । दुसरे दिन की पंचमी पर मराठा महिलाओं का डांडिया का आयोजन रखा गया है। अष्टमी नवमी एक दिन है जिसमें सुबह 9 बजे हवन शुरू होगा। दोपहर 1 बजे से कन्या भोज प्रारंभ होगी । आई तुलजा भवानी का प्रतिदिन श्रृंगार किया जाएगा। 16 अक्टूबर को मराठा समाज द्वारा शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जायगा। जिसमें समाज के बच्चों का फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता होगी। रात्री पर खीर का प्रसाद दिया जाएगा। समाज के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री प्रणय बाकरे, कोषाध्यक्ष श्री भगवंत शिंदे, श्री सह सचिव जीवन भोसले , सदस्य श्री योगेश भोसले अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य कर रहे हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries